Table of Contents
हैलो दोस्तो आज हम आपके लिए लाये हे Best Hindi Love shayari images. तो दोस्तो अगर आपको यह हमारा पोस्ट Best Hindi Love shayari images. अच्छा लगे तो कमेंट कर के जरूर बताइएगा की आपको यह हमारा पोस्ट केसा लगा। धन्यवाद।
मंजिल भी तुम हो तलाश भी तुम हो,
उम्मीद भी तुम हो आस भी तुम हो,
इश्क भी तुम हो और जूनूँ भी तुम ही हो,
अहसास तुम हो प्यास भी तुम ही हो।
Best Hindi Love shayari.
बे-नाम सा ये दर्द ठहर क्यों नही जाता,
जो बीत गया है वो गुज़र क्यों नही जाता।
हर पल हर लम्हा हम होते बेक़रार है,
तुझसे दूर होते है तो लगता है लाचार है,
बस एक बार देखो आँखों में मेरी,मेरे इस
दिल में तेरे लिए कितना प्यार है..
तू मेरे साथ होगा तो क्या कहेगा जमाना,
मेरी यही एक तमन्ना और तेरा यही एक बहाना !
चुप रहते हैं कही कोई गुनाह ना हो जाये,
मेरी वजह से कोई खफां ना हो जाये,
बडी सिद्दत से बना है कोई अपना,
डर हैं कही वो भी जुदां ना हो जाये.
दुश्मनों को सज़ा देने की एक तहज़ीब है मेरी,
मैं हाथ नहीं उठाता बस नज़रों से गिरा देता हूँ।
new Hindi Love shayari॰
जिंदगी के लिये जान ज़रूरी है,
जीने के लिये अरमान ज़रूरी है,
हमारे पास हो चाहे कितना भी गम,
लेकिन तेरे चहरे पर मुस्कान ज़रूरी है.
तुम्हे पाकर भी खुश न था, तुम्हे खोने का भी गम है
तेरे जाने के बाद भी, ‘तेरा’ होने का गम है।
थोड़ा वक्त और ठहर जाओ,
शौर भी सुनाई दैगा और
अखबारा मै नाम भी !
पास आ ज़रा दिल की बात बताऊँ तुझको,
कैसे धड़कता है दिल की आवाज़ सुनाऊँ तुझको,
आकर देख ले दिल पर नाम लिखा है तेरा,
तूँ कहे तो दिल चीर के दिखाऊँ तुझको ।
मंजिल इतनी ऊंची है हमारी
के तुम सोच भी नहीं पाओगे
मैं सामने रहूंगा फिर
भी तुम छू न पाओगे!
हिन्दी लव शायरी।
अक्सर जब हम उनको याद करते हैं,
अपने रब से यही फरयाद करते हैं,
उम्र हमारी भी लग जाये उनको,
क्योंकी हम उनको खुद से ज्यादा प्यार करते हैं.
लोग कहते थे यह बड़ा होके
नाम रोशन करेंगा
मै ने तो इतिहास ही बदल दिया
हस्ती मिट जाती है आशियाँ बनाने मे,
बहुत मुस्किल होती है अपनो को समझाने मे,
एक पल मे किसी को भुला ना देना,ज़िंदगी लग
जाती है किसी को अपना बनाने मे।
सोचा नही था जिंदगी में ऐसे भी फसाने होंगे,
रोना भी जरूरी होगा और आसूं भी छुपाने होंगे।
सब को अच्छा समझ लेना
यही एक बुरी आदत है मेरी
Best Hindi Love shayari
मुस्कराहट का कोई मोल नहीं होता
कुछ रिश्तो का कोई तोल नहीं होता
वैसे लोग तो मिल जाते है हर मोड़ पर
पर कोई आप की तरह अनमोल नहीं होता.
कुत्ते भोंकते है ..
ज़िंदा होने का एहसास दिलाने के लिए ,
जंगल का सनाटा ..
शेर की मौजूदगी बया करता है
खौफ फैला देना नाम का,
कोई पुछे तो कह देना,
भक्त लौट आया हैं महाकाल का।
खुद नहीं जानती वो कितनी प्यारी हैं ,
जान है हमारी पर जान से प्यारी हैं,
दूरियों के होने से कोई फर्क नहीं पड़ता
वो कल भी हमारी थी और आज भी हमारी है.
जिंदगी में उस मुकाम तक
जाना है जहा मेरा नाम सिर्फ
नाम नहीं बल्कि बन जाये!
हिन्दी लव शायरी इमेज।
रख लूँ नजर में चेहरा तेरा,
दिन रात इसी पे मरते रहे,
जब तक ये साँसें चलती रहे,
हम तुमसे मोहब्बत करते रहे.
दिल से करते है मोहब्बत हो या नफरत,
तभी तो यारो के यार है और दुश्मनो के दुश्मन
ज़िंदगी में बार बार सहारा नही मिलता,
बार बार कोई प्यार से प्यारा नही मिलता,
है जो पास उसे संभाल के रखना,खो कर
वो फिर कभी दुबारा नही मिलता.
अपनी शख्शियत की क्या मिसाल दूँ यारों
ना जाने कितने मशहूर हो गये
मुझे बदनाम करते करते।
हर तन्हा रात में एक नाम याद आता है,
कभी सुबह कभी शाम याद आता है,
जब सोचते हैं कर लें दोबारा मोहब्बत,
फिर पहली मोहब्बत का अंजाम याद आता है।
Best Hindi Love shayari
घमंडी नहीं पर थोड़ा “ziddi” हूं
जो चाहता हूं वही कर के रहता हूं
खुशबू की तरह आसपास बिखर जायेंगे,
सुकून बनकर दिल में उतर जायेंगे,
महसूस करने की कोशिश कीजिये,
दूर होकर भी आपके पास नजर आएंगे।
इन दूरियों की ना परवाह कीजिये,
दिल करे जब हमे पुकार लीजिये,
ज्यादा दूर नहीं हैं हम आपसे,
बस एक कॉल करके हमे बुला लीजिये।
वो मेरी न हुई तो ईसमेँ हैरत की कोई बात नहीँ ,
क्योँकि शेर से दिल लगाये बकरी की ईतनी औकात नही
बाप के सामने अय्याशी और
हमारे सामने बदमाशी बेटा
भूल कर भी कोशिश मत करना
मेरे होठो पे तुम्हारा ही नाम है
दिल के इस झरोखे में तुम्हारा ही काम है
दुनिया बदहवास हो चुकी है तुझे ढूंढने में
मेरे दिल के कोने में तेरा ही मकान है.
Due to spem comment we have closed the comment box of our site.
स्पैम कमेंट के कारण हमने अपनी साइट के कमेंट बॉक्स को बंद कर दिया है।