Table of Contents
Challenge Shayari : पोस्ट मे आपका स्वागत हे दोस्तो। आज हम आपके लिए लाये हे चैलेंज शायरी इन हिंदी जो की आपको बहुत अच्छा लगेगा। अगर आपको हमारा पोस्ट प्र्शंद आये तो अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करे। धन्यवाद…
वक्त खराब है तो झुकता जा रहा हूं,
जब दिमाग खराब होगा
तो हिसाब पल पल का लूंगा।
चैलेंज शायरी इन हिंदी।
हम हम हैं जनाब फिर आप
कोई भी हो हमे घंटा फर्क नही पड़ता
पापा का प्यार
चाँद की तरह होता है।
जो रहते तो हमेशा साथ
बस महेसुस रात के अँधेरे में होते हे.
डिग्री तुझे किसी भी कॉलेज में मिलेगी पर,
नॉलेज तो तुझे मेरे स्टेटस से ही मिलेगा !
हमारा शौंक तो तलवार रखने का है ,
बन्दूक के लिए तो बच्चे भी ज़िद करते है
बहोत शरीफ हूँ मै
जब तक कोई ऊँगली ना करे
जिगर वालों को डर से कोई वास्ता नही होता,
हम वहां भी कदम रखते है जहां कोई रास्ता नही होता
Status Shayari in Hindi.
प्यार मोहब्बत से डरता कौन है
पर हमें पता तो चले कि हमें
प्यार करता कौन हैं
जिस चीज का तुम्हे खौफ है
उस चीज का हमें शौक है।
पहचान क्या होती है ??
दुनिया को हम बतायेंगे…
बिना नाम आये थे …
पर बिना नाम किये नहीं जायेंगे,
हमारी हस्ती भी कुछ ऐसी है साहब,
अच्छे लोग आप और बुरे लोग बाप कहते है।
सीधा-साधा दिखता हूँ…
अब रोल बदल दूँगा ।
जिस दिन जिद पर आ गया
माहौल बदल दूँगा ।।
तुम जीत की ख़ुशी मनाओ
हमें नाज है हमारी हार पर
हम मरेंगे भी उसी अंदाज में जिस
अंदाज में लोग जीने को भी तरसते है।
मिलावट का दौर है साहिब
हां में हां मिला दिया करो संबंध
लम्बे समय तक टिकेंगे!!
Challenge Status Shayari in Hindi.
घायल करने के लिए लोग हथियार चलाते है,
मेरी तो स्माइल ही काफी है।
ख़ामोशी छुपाती है ऐब और हुनर दोनों,
शख्सियत का अंदाज़ा गुफ्तगू से होता है।
खेल ख़ामोशी का है
खतरनाक तो होगा ही।
सूखे पत्तो से प्यार कर लेंगे हम,
खुद पर फिर से ऐतबार कर लेंगे हम,
सिर्फ एक बार कह दो तुम मेरे हो सनम,
कसम से तेरा जिंदगी भर इंतज़ार कर लेंगे हम।
हम क्या हैं वो सिर्फ हम जानते हैं
लोग बस अंदाजा लगा सकते हैं।
चैलेंज शायरी हिंदी।
सम्हालो लाख पल्लू को,
वह सीने से फिसलता है।
दो दो सरकशो पर ,
कब किसी का जोर चलता है।।
दूर जा रहे हो तो शौक से जाना,
बस इतना याद रखना ;
पीछे मुड़ने के देखने की आदत इधर भी नही है!
Due to spem comment we have closed the comment box of our site.
स्पैम कमेंट के कारण हमने अपनी साइट के कमेंट बॉक्स को बंद कर दिया है।