Table of Contents
दमदार शायरी : हेलो दोस्तों आज हम इस पोस्ट में Damdar Shayari in Hindi के बारे में बताने जा रहे हैं तो फ्रेंड अगर आपको यह दमदार शायरी इन हिंदी। पोस्ट पसंद आए तो हमें कमेंट करके जरूर बताइएगा। की आपको यह पोस्ट कैसा लगा।
अपनी सांसों में महकता पाया है तुझे,
हर खवाब मे अकेले ही बुलाया है तुझे,
क्यू न करे याद तुझ को हर पल,
जब खुदा ने मेरे लिए फ़ुरसत से बनाया है तुझे।
दमदार शायरी इन हिंदी।
ये इश्क भी एक अजीब एहसास होता है…
अल्ज़फों से ज्यादा निगाहोसे बया होता है…
हर पल बस उसके गम और खुशी की फ़िक्र होती है…
इसी एहसास से तो हमको जीने का गुमान होता है…
खुदासे बस आपकी ख़ुशी मांगतें हैं,
दुआओं में आपकी हसीं मांगतें हैं,
सोचतें हैं आपसे क्या मांगे,
चलो आपसे उम्र भर की मोहब्बत मांगतें हैं
मत पूछ मेरे सब्र की इन्तेहा कहाँ तक है,
तु सितम कर ले, तेरी ताक़त जहाँ तक है,
व़फा की उम्मीद जिन्हें होगी, उन्हें होगी,
हमें तो देखना है, तू ज़ालिम कहाँ तक है!
मेरी साँसों में आके बिखर जाओ तो अच्छा हो,
रूह बनके जिस्म में उतर जाओ तो अच्छा हो,
एक रात गोद में तेरी सिर रख के सो जाऊं,
फिर वो रात कभी ख़त्म ना हो तो अच्छा हो।
हिन्दी लव सायरी इन हिंदी।
हमारी शख्सियत का अंदाज़ा
तुम ये जान के लगा लो
हम कभी उनके नही होते
जो हर किसी के हो जाए।
नहीं जो दिल में जगह तो नजर में रहने दो,
मेरी हयात को तुम अपने असर में रहने दो,
मैं अपनी सोच को तेरी गली में छोड़ आया हूँ,
मेरे वजूद को ख़्वाबों के घर में रहने दो।
कभी हँसा देते हो तुम,कभी रुला देती हो तुम,
कभी कभी नींद से जगा देती हो तुम,
लेकिन जब भी हमे दिल से याद करती हो,
तो सच में हमारी जिंदगी का एक पल बड़ा देती हो तुम।
हमने खड़े-खड़े साहिल पर शाम कर दी,
अपनी दुनिया आप के ही नाम कर दी,
ये भी न सोचा कैसे गुज़रेगी ये ज़िंदगी,
बिना सोचे हर ख़ुशी आपके नाम कर दी।
बेताब सा रहते हैं तेरी याद में अकसर…
रात भर नहीं सोते हैं तेरी याद में अकसर…
जिस्म में दर्द का बहाना बनाकर…
हम टूट कर रोते हैं तेरी याद में अकसर…
आज मुझे ये बताने की इजाज़त दे दो,
आज मुझे ये शाम सजाने की इजाज़त दे दो,
अपने इश्क़ मे मुझे क़ैद कर लो,
आज जान तुम पर लूटाने की इजाज़त दे दो.
कशिश हो मेरी शायरी की तुम…
मेरी हर शायरी की पहचान हो तुम…
meri मेरी हर लफ्ज में हो तुम…
मेरी शायरी की जान हो तुम…
Damdar Hindi love shayari.
माना कि कभी दिल की बात ना बताओगे
पर आँखों में जो है वो कैसे छुपाओगे
वादा रहा ये हमारा तुमसे
जब भी दिल में झाकोगे हमारी तस्वीर पाओंगे.
कब तक वो मेरा होने से इंकार करेगा,
खुद टूट कर वो एक दिन मुझसे प्यार करेगा,
प्यार की आग में उसको इतना जला देंगे,
कि इजहार वो मुझसे सरे-बाजार करेगा।
दमदार शायरी इन हिंदी।
तेरी झील सी आँखों में डूब जाने का दिल चाहता है,
वफ़ा पर तेरी बर्बाद हो जाने का दिल चाहता है,
कोई सम्भाले हमे, बहक रहे हैं कदम,
तेरे इश्क में मर जाने का दिल चाहता है।
तेरी मोहब्बत में एक अजब सा नशा है…
तभी तो सारी दुनिया हमसे खफा है…
ना करो तुम हमसे इतनी मोहब्बत…
कि दिल ही हमसे पूछे बता तेरी धड़कन कहाँ है…
Best New Hindi love shayari.
सर झुकाने की आदत नहीं है
आँसू बहाने की आदत नहीं है
हम खो गए तो पछताओगे बहुत
क्युकी हमारी लौट के आने की आदत नहीं है
कुछ देर का इंतज़ार मिला हमको,
पर सबसे प्यारा यार मिला हमको,
तेरे बाद किसी और की ख्वाइश न रही,
क्योंकि तेरे प्यार से सब कुछ मिला हमको।
जब खामोश आँखों से बात होती है,
तो ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है,
तेरे ही ख्यालों में खोये रहते हैं,
न जाने कब दिन और कब रात होती है।
दमदार शायरी इन हिंदी।
इतनी पिता हूँ की मदहोश रेहता हु
सब कुछ समजता हूँ पर खामोश रेहता हु
जो लोग करते है मुझे गिराने की कोशिश
में अक्सर उन्ही के साथ रेहता हु.
Due to spem comment we have closed the comment box of our site.
स्पैम कमेंट के कारण हमने अपनी साइट के कमेंट बॉक्स को बंद कर दिया है।