Table of Contents
हैलो दोस्तो आज हम लाये हे दिल को चुभ जाने वाली शायरी इन हिन्दी जो को आपको बहोत प्र्शंद आएगी। तो दोस्तो अगर आपको यह हमारा पोस्ट Dil ko chu jane wali shayari in Hindi प्र्शंद आए तो हमे कमेंट कर के जरूर बताइएगा की आपको यह हमारा पोस्ट केसा लगा।
दीवाना हूँ तेरा मुझे इंकार नहीं,
कैसे कह दूँ कि मुझे तुमसे प्यार नहीं,
कुछ शरारत तो तेरी निगाहों में भी थी,
मैं अकेला ही तो इसका गुनाहगार नहीं।
हम चाह कर भी तुमसे ज्यादा देर
तक नाराज नही रह सकते,
क्योंकि तुम्हारी प्यारी सी
मुस्कान में मेरी जान बसती है।
दिल को चुभ जाने वाली शायरी
मेरे वजूद में काश तू उतर जाए,
मैं देखूं आइना और तू नजर आये,
तू हो सामने और वक्त ठहर जाए,
और तुझे देखते हुए जिंदगी गुज़र जाए…!
हर कर्ज मोहब्बत का अदा करेगा कौन,
जब हम नहीं होंगे तो वफ़ा करेगा कौन,
या रब मेरे मेहबूब को रखना तू सलामत,
वर्ना मेरे जीने की दुआ करेगा कौन?
दिल के हर कोने में बसाया है आपको,
अपनी यादों में हर पल सजाया है आपको,
यकीं न हो तो मेरी आँखों में देख लीजिये,
अपने अश्कों में भी छुपाया है आपको।
ये हालत हमारी हो गयी तुमसे मिलने के बाद,
ज़िन्दगी प्यारी हो गयी है तुमसे मिलने के बाद,
हर चीज़ में अजब रंग है मोहब्बत का,
हर चीज प्यारी हो गयी है तुमसे मिलने के बाद।
सुना था दर्द का एहसास अपनों को ही होता है,
पर जब दर्द ही अपने दे तो एहसास कौन करे।
Dil ko chu jane wali shayari in Hindi.
ना जाने हर एक तारा क्यों हमें घुरने लगा है,
जब से मिले है तुम हमको,
न जाने कैसे हर लम्हा मोहोब्बत से भरने लगा है .
हर किसी को उतनी जगह दो दिल में
जितनी वो आपको देता है,
वरना या तो खुद रोओगे या
वो आपको रुलायेगा !!
धड़कते हुए दिल का करार हो तुम,
इन सजी महफ़िलो की बहार हो तुम,
तरसती हुई निगाहों का इंतजार हो तुम,
मेरी ज़िन्दगी का पहला प्यार हो तुम…
पहली मोहब्बत के लिए दिल जिसे चुनता है.
वो अपना हो न हो…
दिल पर राज हमेशा उसी का रहता है।
मेरी हर दुआ में शामिल तुम होने लगे,
मेरी उदासी में खुशियां तुम बन ने लगे,
हवा से बुझते दिए की तरह थी ज़िन्दगी हमारी,
तुम आये और जीने की वजह बन ने लगे..
दिल को चुभ जाने वाली शायरी इन हिंदी
दिल से रोये मगर होंठो से मुस्कुरा बेठे,
यूँ ही हम किसी से वफ़ा निभा बेठे,
वो हमे एक लम्हा न दे पाए अपने प्यार का,
और हम उनके लिये जिंदगी लुटा बेठे!
माना की तुम जीते हो ज़माने के लिये,
एक बार जी के तो देखो हमारे लिये,
दिल की क्या औकात आपके सामने,
हम तो जान भी दे देंगे आपको पाने के लिये!
नशा अलग सा अब चढ़ने लगा,
मोहोब्बत का बुखार हमें भी होने लगा,
चाहत तेरी और सिर्फ तेरी ऐसी होने लगी,
की तेरी हर छोटी छोटी बातों से भी प्यार होने लगा ..
अभी सूरज नहीं डूबा जरा सी शाम होने दो;
मैं खुद लौट जाऊंगा मुझे नाकाम तो होने दो;
मुझे बदनाम करने का बहाना ढूंढ़ता है जमाना;
मैं खुद हो जाऊंगा बदनाम पहले मेरा नाम तो होने दो।
कहते कहते बातें भूल जाते है हम,
तेरी नज़रों में खोके,दुनिया की नज़ारे भूल जाते है हम,
जब कभी मजबूरी में जाना पड़ता है तुमसे दूर हमको,
तब जाते जाते खुद को तेरे पास भूल जाते है हम..
chu jane wali shayari in Hindi.
प्यार की तड़प को दिखाया नहीं जाता,
दिल में लगी आग को बुझाया नही जाता,
लाख जुदाई हो मगर,
पहले प्यार को भुलाया नहीं जाता..
Dil ko chu jane wali shayari in Hindi
ज़िन्दगी में किसी का साथ काफी है,
हाथों में किसी का हाथ काफी है,
दूर हो या पास फर्क नहीं पड़ता,
प्यार का तो बस अहसास ही काफी है।
तेरे बगैर इस ज़िन्दगी की हमें जरुरत नहीं
तेरे सिवा हमें किसी और की चाहत नहीं
तुम ही रहोगे, हमेशा मेरे दिल में
किसी और को इस दिल में आने की इज़ाज़त नहीं…
उलझी शाम को पाने की ज़िद न करो;
जो ना हो अपना उसे अपनाने की ज़िद न करो;
इस समंदर में तूफ़ान बहुत आते है;
इसके साहिल पर घर बनाने की ज़िद न करो…!!!
गम में ख़ुशी की वजह बनी है मोहब्बत,
दर्द में यादों की वजह बनी है मोहब्बत,
जब कुछ भी ना रहा था अच्छा इस दुनिया में,
तब हमारे जीने की वजह बनी है यह मोहब्बत।
दिल की आवाज़ अब हमें सुनाई देने लगी,
हर लम्हे में तु बस तु दिखाई देने लगी,
ये क्या हुआ हमको हम खुद ही नहीं जानते,
क्यों हर दुआ में तेरा नाम और चाहत बस तेरी होने लगी..
Due to spem comment we have closed the comment box of our site.
स्पैम कमेंट के कारण हमने अपनी साइट के कमेंट बॉक्स को बंद कर दिया है।