Table of Contents
हैलो दोस्तो आज हम इस पोस्ट मे Dil Ko Chu Lene Wali Shayari इन हिन्दी के बारे मे कुछ शायरी आपके लिए लाये हे। तो फ़्रेंड्स अगर आपको यह हमारा पोस्ट प्र्संद आये तो कमेंट कर के जरूर बताएगा की आपको यह हमारा दिल को छू लेने वाली शायरी पोस्ट आपको केशा लगा। धन्यवाद…
चाँद नहीं चांदनी हो तुम
राग नहीं रागिनी हो तुम
मेरी ज़िन्दगी को ज़िन्दगी बनाने वाले
कोई गैर नहीं अपनी हो तुम
आखों की गहराई में तेरी खो जाना चाहता हूँ,
आज तुझे बाँहों में लेकर सो जाना चाहता हूँ,
तोड़ कर हदे मैं आज सारी तुझे,
अपना बना लेना चाहता हूँ..!!
Dil Ko Chu Lene Wali Shayari.
तेरा वजूद मेरी दुआओं में हो
मेरी हाथों की लकीरों में तू ऐसे समाये
मैं दुआ में अमीन कहूं
और तू मेरी हो जाये
हम आप पर मरते हैं मर जायेंगे
तुम्हे पाने के लिए कुछ भी कर जायेंगे
चाहते तो बेइन्तेहा हैं आपको हम कि
हम आपके लिए सारी दुनिया से लड़ जायेंगे
मुस्कुराने से शुरू और रुलाने पर खत्म,
ये वो जुल्म है जिसे लोग मोहब्बत कहते हैं।
आसमान में छेद कर दूँ एक तारे के लिए
ज़िन्दगी आगे रख दूँ सारी तुम्हारे लिए
और आपके लिए मैं क्या कहूं
हम आपके हैं और आप हमारे लिए
तन्हाई मैं मुस्कुराना भी इश्क़ है,
इस बात को सब से छुपाना भी इश्क़ है,
यूँ तो रातों को नींद नही आती,
पर रातों को सो कर भी जाग जाना इश्क़ है।
दिल छू लेने वाली शायरी लव.
तुम्हारा मेरा साथ चाहिए
जो रिश्ता ना टूटे वो हाथ चाहिए
तुमसे जुदा होने का जो ख्याल आये
तो रुक जाये बदन से वो सास चाहिए
वो नकाब लगा कर खुद को,
इश्क से महफूज समझते रहे।
नादां इतना भी नहीं समझते कि इश्क
चेहरे से नहीं आँखों से शुरू होता है।
शबनम बिन तेरे यूँ तो हम अधूरे नहीं है,
पर जाने फ़िर भी क्यूँ हम पूरे नहीं है।
गिरती हुई बारिश और
बारिश में तुम तो बहाना है
तुम्हारे लबों पर गिरे जो बारिश की बूँद
उसे लबों से उठाना है
जिंदगी में कोई प्यार से प्यारा नही मिलता,
जिंदगी में कोई प्यार से प्यारा नही मिलता,
जो है पास आपके उसको सम्भाल कर रखना,
क्योंकि एक बार खोकर प्यार दोबारा नही मिलता..!!
दिल को छू लेने वाली शायरी.
वह कहता है, सोच लेना था,
मोहब्बत करने से पहले।
अब उसे कौन बताये?
सोच कर तो साजिश की जाती है।
इश्क़ ने कब इजाज़त ली है आशिक़ों से,
वो तो होता है और बस होकर ही रहता है।
अहसासों की किताब पलट के देखना मैं मिलूंगा
तुम्हारे साथ ज़िन्दगी भर चलूँगा
तुम्हारा साथ दूंगा किताब में पन्नों की तरह
तुमसे जुड़ हर तुम्हारा हर दर्द सहूंगा
तू चाँद मैं सितारा होता,
आसमान में एक आशिया हमारा होता।
लोग तुझे दूर से देखा करते और
सिर्फ पास रहने का हक हमारा होता।
तेरे साथ बिताया हुआ
एक एक पल मेरे लिए खास है
तू मेरी यादों के बहुत पास है
तेरे साथ जीने मरने की कस्मे खाना
बस तू साथ है तो सब साथ है
Dil Ko Chu Lene Wali Shayari.
अगर एहसास है तो कर लो मोहब्बत को महसूस,
ये वो है जो लफ्जो से समझाया नही जाता।
मोहब्बत इतनी शिद्दत से करो कि
वह धोखा देकर भी सोचे कि
वापिस जाऊँ तो किस मुह से जाऊँ?
जब खामोश आँखों से बात होती है,
तो ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है,
तेरे ही ख्यालों में खोये रहते हैं,
न जाने कब दिन कब रात होती है।
शिकायतों की पाई-पाई जोड़कर रखी थी मैंने,
उसने गले लगाकर सारा हिसाब बिगाड़ दिया।
मेरे लबों पे बस तेरा नाम हो
मोहब्बत में ऐसा अपना काम हो
हीर राँझा की मिसाले लोग भूल जाएँ
अपनी मोहब्बत ही इतनी खास हो
शराब तो यूँ ही बदनाम है।
हमने तो मोहब्बत के नशे में,
लोगों को मरते हुए देखा है।
गिलास पर गिलास बहुत टूट रहे हैं,
खुसी के प्याले दर्द मैं भर रहे हैं,
मशालों की तरह दिल जल रहे हैं,
जैसे ज़िन्दगी में बदकिस्मती से मिल रहे हैं..!
Due to spem comment we have closed the comment box of our site.
स्पैम कमेंट के कारण हमने अपनी साइट के कमेंट बॉक्स को बंद कर दिया है।