Best 100+ दिलवाले लव स्टेटस | Best 110+ Dilwale love status : आप सही जगह पर हैं, अगर आप Dilwale love status या हिंदी प्रेम shayari खोज रहे हैं। क्यूट दिलवाले लव स्टेटस शेयर करना अपनी भावनाओं को व्यक्त -करने का सबसे अच्छा तरीका है जिससे आप Pyaar करते हैं। आजकल कपल्स ज्यादातर अपने पार्टनर को इंप्रेस -करने के लिए लव shayari शेयर करते हैं।
अपने प्रेमी / प्रेमिका के साथ प्यारी shayari साझा करना निश्चित रूप से उनका दिल पिघला देगा और वे आपको और अधिक Pyaar करेंगे। यहां इस Post में, हमने आपके प्रियजनों के सामने अपनी भावनाओं को व्यक्त -करने के लिए पूरे पोस्ट में अद्भुत दिलवाले लव स्टेटस एकत्र की है।
Table of Contents
- 1 Best 100+ दिलवाले लव स्टेटस
- 1.1 तुम्हारे आने के इंतजार
- 1.2 सुकून बनकर तेरे दिल में
- 1.3 एक बार देखो आँखों में
- 1.4 जाने क्यों हाले दिल
- 1.5 भुला पाएंगे हम उस
- 1.6 उनपे ऐतबार इतना करना
- 1.7 दिल की बातों को
- 1.8 तुम्हारी मुस्कुराहट दिल की
- 1.9 तुम मेरे पास हो
- 1.10 ना तुम समझ सको
- 1.11 ख्वाब क्या देखे तुम्हारे
- 1.12 महसूस करने की कोशिश
- 1.13 फीलिंग तुम्हारे साथ
- 1.14 मेरा हर लम्हा ख़ास
- 1.15 दुनिया में तुम से ही
- 1.16 दिल की बातों को
- 1.17 तुम्हारी पसंद हमारी चाहत
- 1.18 लोग हमारे प्यार के
- 1.19 अल्फजों से ज्यादा निगाहों से
- 1.20 तेरे मिलने की आस
Best 100+ दिलवाले लव स्टेटस
मुस्कराहट का कोई मोल नहीं होता – कुछ रिश्तो का कोई तोल नहीं होता – वैसे लोग तो मिल जाते है हर मोड़ पर – पर कोई आप की तरह अनमोल नहीं होता।
बदलना नहीं आता हमें मौसम की तरह, – हर एक रूप मैं तेरा इंतज़ार करता हूँ. – ना तुम समझ सको कयामत तक, – कसम तुम्हारी तुम्हे इतना प्यार करते है.
तू तोड़ दे वो कसम जो तूने खाई है, – कभी कभी याद करने में क्या बुराई है – तुझे याद किये बिना रहा भी तो नहीं जाता, – तूने दिल में जगह जो ऐसी बनाई है!
तुम्हारे आने के इंतजार
तुम्हारी प्यारी सी नजर अगर इधर नहीं होती… – तो नशे में फिजा इस कदर चूर नहीं होती… – तुम्हारे आने के इंतजार में हमें होश रहता है… – फिर उसके बाद हमें कुछ खबर नहीं होती…

हर मुलाकात तुमसे अधूरी सी रही – हर ख़ुशी में कुछ कमी सी रही – ख्वाब क्या देखे तुम्हारे हमने – नींद को आँखों से दुश्मनी सी रही.
हर पल हर लम्हा हम होते बेक़रार है, – तुझसे दूर होते है तो लगता है लाचार है, – बस एक बार देखो आँखों में मेरी, – मेरे इस दिल में तेरे लिए कितना प्यार है!!
सुकून बनकर तेरे दिल में
ख़ामोशी इकरार से काम नहीं होती – सादगी भी सिंगार से काम नहीं होती – ये तो अपना अपना नज़रिया है मेरे दोस्त – वर्ना दोस्ती भी प्यार से काम नहीं होती।
खुशबू बनकर तेरी साँसों में शमा जायेंगे, – सुकून बनकर तेरे दिल में उतर जायेंगे, – महसूस करने की कोशिश तो कीजिये एक बार, – दूर रहते हुए भी पास नजर आएंगे।
ज़िंदगी लेहर थी आप साहिल हुए – ना जाने कैसे हम आपके काबिल हुए – ना भुला पाएंगे हम उस हसीं पल को – जब आप हमारी ज़िंदगी में शामिल हुए.

एक बार देखो आँखों में
उन हसीं पालो को याद कर रहे थे, – आसमान से आपकी बात कर रहे थे, – सुकून मिला जब हमे हवाओ ने बताया, – आप भी हमें याद कर रहे थे.
हर पल हर लम्हा हम होते बेक़रार है,- तुझसे दूर होते है तो लगता है लाचार है, – बस एक बार देखो आँखों में मेरी, – मेरे इस दिल में तेरे लिए कितना प्यार है!!
तेरे हर दुख को अपना बना लूं – तेरे हर गम को दिल से लगा लो – तो सिर्फ खुश रहना मेरी सनम – यही रब से दुआ मना लूं.
जाने क्यों हाले दिल
तुझसे मुहब्बत मैं करने लगा हूँ – तेरे ख्वाबों में मैं जीने लगा हूँ – दीवाना तो मैं था नहीं लेकिन – तेरा दीवाना होने लगा हूँ.
जाने क्यों हमें आंसू बहाना है आता – जाने क्यों हाले दिल बताना नहीं आता – क्यों साथी बिछड़ जाते है हमसे – शायद हमें ही साथ निभाना नहीं आता.
एक पल के लिए जब तू पास आता है, – मेरा हर लम्हा ख़ास बन जाता है – संवरने सी लगती है ये ज़िंदगी, – जब भी तू मेरी बाहों में मुस्कुराता है!
भुला पाएंगे हम उस

अपनी उल्फ़त का यकीन दिला सकते नही। – सारी ज़िन्दगी आपको भुला सकते नही – हम ओर क्या दे आपको प्यार के सिवा। – चाँद ओर तारे तो ला सकते नही।
ज़िंदगी लेहर थी आप साहिल हुए – ना जाने कैसे हम आपके काबिल हुए – ना भुला पाएंगे हम उस हसीं पल को – जब आप हमारी ज़िंदगी में शामिल हुए।
कुछ तो सोचा होगा किस्मत ने – तेरे मेरे बारे में वरना इतनी बड़ी – दुनिया में तुम से ही मोहब्बत क्यू होती.
उनपे ऐतबार इतना करना
किसी की गुस्से को उसकी नफ़रत – मत समझना जो आप से प्यार करता है, – वही आप पर गुस्सा भी कर सकता है.
किसी से मोहब्बत इतनी करना की कोई हद ना रहे – उनपे ऐतबार इतना करना की कोई शक ना रहे – वफां इतनी हो की कभी बेवफाई ना रहे – और उनपे दुआ इतनी करना की कभी जुदाई ना रहे.
इश्क़ का तो पता नहीं मगर जो – फीलिंग तुम्हारे साथ आती है वो – कभी किसी और के साथ नही आती.
दिल की बातों को
फूल खिलते हैं बहारों का समा होता है… – ऐसे मौसम में ही तो प्यार जवान होता है… – दिल की बातों को होठों से नहीं कहते… – यह फसाना तो निगाहों से बयान होता है…

एक सपने की तरह सजा कर रखु – अपने इस दिल में हमेशा छुपा कर रखु – मेरी तक़दीर मेरे साथ नहीं वर्ना – ज़िंदगी भर के लिए उसे अपना बना कर रखु।
पाया भी नहीं और तुम्हे खोने – से डरते हैं, न जाने किया तुममे है – वो बात, जो हम सिर्फ तुमको ही – हर पल याद करते है.
तुम्हारी मुस्कुराहट दिल की
यादों की हवा ज़ख्मों की दवा बन गई। – दूरी उनकी मेरी चाहत की सज़ा बन गई। – कैसे भूलूं में उन्हें एक पल के लिए । – उनकी याद ही मेरी जीने की वजह बन गई।
तुम्हारी पसंद हमारी चाहत बन जाये… – तुम्हारी मुस्कुराहट दिल की राहत बन जाये… – खुदा खुशियों से इतना खुश कर दे आपको… – कि आपको खुश देखना हमारी आदत बन जाये…
एक फूल देना मोहब्बत नहीं, – बल्कि ज़िन्दगी भर फूलों की – तरह रखना मोहब्बत है.. !
जाने क्यों हमें आंसू बहाना है आता – जाने क्यों हालेदिल बताना नहीं आता – क्यों साथी बिछड़ जाते है हमसे – शायद हमें ही साथ निभाना नहीं आता।
तुम मेरे पास हो
लफ़्जों में क्या तारीफ करूं आपकी, – आप लफ़्जों में कैसे समा पाओगे – जब लोग हमारे प्यार के बारे में पूछेंगे, – मेरी आंखों में सिर्फ आप नज़र आओगे!

ये दूरी से भी बहुत प्यार हैं मुझे, – तुम मेरे पास हो या ना हो – तुम्हारी एहसास से भी प्यार है मुझे.
दूर होते हुए भी प्यार का रिश्ता निभाते हो तुम, – ना जाने कैसे दिल को लुभाते हो तुम – ये क्या जादू है तुम्हारे प्यार का, – जो दिल को इतना याद आते हो तुम.
आज अपनी अधूरी कहानी को – पूरी करने की कोशिश करते हैं, – थोड़ा तुम बदलना, थोड़ा हम – बदलने की कोशिश करते हैं!
ना तुम समझ सको
मुस्कराहट का कोई मोल नहीं होता – कुछ रिश्तो का कोई तोल नहीं होता – वैसे लोग तो मिल जाते है हर मोड़ पर – पर कोई आप की तरह अनमोल नहीं होता.
बदलना नहीं आता हमें मौसम की तरह, – हर एक रूप मैं तेरा इंतज़ार करता हूँ. – ना तुम समझ सको कयामत तक, – कसम तुम्हारी तुम्हे इतना प्यार करते है.
तू तोड़ दे वो कसम जो तूने खाई है, – कभी कभी याद करने में क्या बुराई है, – तुझे याद किये बिना रहा भी तो नहीं जाता, – तूने दिल में जगह जो ऐसी बनाई है.
ख्वाब क्या देखे तुम्हारे
तुम्हारी प्यारी सी नजर अगर इधर नहीं होती, – तो नशे में फिजा इस कदर चूर नहीं होती, – तुम्हारे आने के इंतजार में हमें होश रहता है, – फिर उसके बाद हमें कुछ खबर नहीं होती.
हर मुलाकात तुमसे अधूरी सी रही – हर ख़ुशी में कुछ कमी सी रही – ख्वाब क्या देखे तुम्हारे हमने – नींद को आँखों से दुश्मनी सी रही.
हर पल हर लम्हा हम होते बेक़रार है, – तुझसे दूर होते है तो लगता है लाचार है, – बस एक बार देखो आँखों में मेरी, – मेरे इस दिल में तेरे लिए कितना प्यार है.
महसूस करने की कोशिश
ख़ामोशी इकरार से काम नहीं होती – सादगी भी सिंगार से काम नहीं होती – ये तो अपना अपना नज़रिया है मेरे दोस्त – वर्ना दोस्ती भी प्यार से काम नहीं होती.
खुशबू बनकर तेरी साँसों में शमा जायेंगे, – सुकून बनकर तेरे दिल में उतर जायेंगे, – महसूस करने की कोशिश तो कीजिये एक बार, – दूर रहते हुए भी पास नजर आएंगे.
ज़िंदगी लेहर थी आप साहिल हुए – ना जाने कैसे हम आपके काबिल हुए – ना भुला पाएंगे हम उस हसीं पल को – जब आप हमारी ज़िंदगी में शामिल हुए.
फीलिंग तुम्हारे साथ
उन हसीं पालो को याद कर रहे थे, – आसमान से आपकी बात कर रहे थे, – सुकून मिला जब हमे हवाओ ने बताया, – आप भी हमें याद कर रहे थे.
इश्क़ का तो पता नहीं मगर जो – फीलिंग तुम्हारे साथ आती है वो – कभी किसी और के साथ नही आती.
तेरे हर दुख को अपना बना लूं – तेरे हर गम को दिल से लगा लो – तो सिर्फ खुश रहना मेरी सनम – यही रब से दुआ मना लूं.
मेरा हर लम्हा ख़ास
तुझसे मुहब्बत मैं करने लगा हूँ – तेरे ख्वाबों में मैं जीने लगा हूँ – दीवाना तो मैं था नहीं लेकिन – तेरा दीवाना होने लगा हूँ.
जाने क्यों हमें आंसू बहाना है आता – जाने क्यों हाले दिल बताना नहीं आता – क्यों साथी बिछड़ जाते है हमसे – शायद हमें ही साथ निभाना नहीं आता.
एक पल के लिए जब तू पास आता है, – मेरा हर लम्हा ख़ास बन जाता है – संवरने सी लगती है ये ज़िंदगी, – जब भी तू मेरी बाहों में मुस्कुराता है.
दुनिया में तुम से ही
अपनी उल्फ़त का यकीन दिला सकते नही। – सारी ज़िन्दगी आपको भुला सकते नही – हम ओर क्या दे आपको प्यार के सिवा। – चाँद ओर तारे तो ला सकते नही.
ज़िंदगी लेहर थी आप साहिल हुए – ना जाने कैसे हम आपके काबिल हुए – ना भुला पाएंगे हम उस हसीं पल को – जब आप हमारी ज़िंदगी में शामिल हुए.
कुछ तो सोचा होगा किस्मत ने – तेरे मेरे बारे में वरना इतनी बड़ी – दुनिया में तुम से ही मोहब्बत क्यू होती.
किसी की गुस्से को उसकी नफ़रत – मत समझना जो आप से प्यार करता है, – वही आप पर गुस्सा भी कर सकता है.
दिल की बातों को
किसी से मोहब्बत इतनी करना की कोई हद ना रहे – उनपे ऐतबार इतना करना की कोई शक ना रहे – वफां इतनी हो की कभी बेवफाई ना रहे.
फूल खिलते हैं बहारों का समा होता है… – ऐसे मौसम में ही तो प्यार जवान होता है… – दिल की बातों को होठों से नहीं कहते… – यह फसाना तो निगाहों से बयान होता है…
एक सपने की तरह सजा कर रखु – अपने इस दिल में हमेशा छुपा कर रखु – मेरी तक़दीर मेरे साथ नहीं वर्ना – ज़िंदगी भर के लिए उसे अपना बना कर रखु.
तुम्हारी पसंद हमारी चाहत
पाया भी नहीं और तुम्हे खोने – से डरते हैं, न जाने किया तुममे है – वो बात, जो हम सिर्फ तुमको ही – हर पल याद करते है.
यादों की हवा ज़ख्मों की दवा बन गई। – दूरी उनकी मेरी चाहत की सज़ा बन गई। – कैसे भूलूं में उन्हें एक पल के लिए । – उनकी याद ही मेरी जीने की वजह बन गई.
तुम्हारी पसंद हमारी चाहत बन जाये… – तुम्हारी मुस्कुराहट दिल की राहत बन जाये… – खुदा खुशियों से इतना खुश कर दे आपको… – कि आपको खुश देखना हमारी आदत बन जाये…
एक फूल देना मोहब्बत नहीं, – बल्कि ज़िन्दगी भर फूलों की – तरह रखना मोहब्बत है.
लोग हमारे प्यार के
जाने क्यों हमें आंसू बहाना है आता – जाने क्यों हालेदिल बताना नहीं आता – क्यों साथी बिछड़ जाते है हमसे – शायद हमें ही साथ निभाना नहीं आता.
लफ़्जों में क्या तारीफ करूं आपकी, – आप लफ़्जों में कैसे समा पाओगे – जब लोग हमारे प्यार के बारे में पूछेंगे, – मेरी आंखों में सिर्फ आप नज़र आओगे.
ये दूरी से भी बहुत प्यार हैं मुझे, – तुम मेरे पास हो या ना हो – तुम्हारी एहसास से भी प्यार है मुझे.
दूर होते हुए भी प्यार का रिश्ता निभाते हो तुम, – ना जाने कैसे दिल को लुभाते हो तुम – ये क्या जादू है तुम्हारे प्यार का, – जो दिल को इतना याद आते हो तुम.
अल्फजों से ज्यादा निगाहों से
आज अपनी अधूरी कहानी को – पूरी करने की कोशिश करते हैं, – थोड़ा तुम बदलना, थोड़ा हम – बदलने की कोशिश करते हैं.
हकीकत जान लो जुदा होने से पहले, – मेरी सुन लो अपनी सुनने से पहले.. – यह सोच लेना भूलने से पहले, – बहुत रोई है यह आँखें मुस्कुराने से पहले..
ये इश्क भी एक अजीब एहसास होता है… – अल्फजों से ज्यादा निगाहों से बयान होता है… – हर पल बस उसके गम और खुशी की फिक्र होती है… – इसी एहसास से तो हमको जीने का गुमान होता है…
प्यार से चाहे सारे अरमान मांग लो, – रूठकर चाहे मेरी मुस्कान मांग लो – तमन्ना ये है कि न देना कभी धोखा, – फिर हंसकर चाहे मेरी जान मांग लो!
तेरे मिलने की आस

जब याद तुम्हें हमारी आए, – तो तस्वीर सीने से लगा लेना। – दूर है हम तुम तो क्या हुआ, – वीडियो कॉल से पास बुला लेना.
तेरे मिलने की आस न होती; – तो ज़िंदगी आज यूँ उदास न होती; – मिल जाती कभी तस्वीर जो तेरी; – तो हमको आज तेरी तलाश न होती।
Video Source : शायरियों का खज़ाना
एक आरज़ू सी दिल में अक्सर छुपाये फिरता हूँ – प्यार करता हूँ तुझसे पर कहने से डरता हूँ – कही नाराज़ न हो जाओ मेरी गुस्ताखी से तुम – इसलिए खामोश रहके भी तेरी धडकनों को सुना करता हूँ.
सूरज वो जो दिन भर आसमान का साथ दे – चाँद वो जो रात भर तारों का साथ दे – प्यार वो जो ज़िंदगी भर साथ दे – और दोस्ती वो जो पल पल साथ दे.