Table of Contents
हेलो दोस्तो: Katil Shayari कातिल शायरी पोस्ट में आपका स्वागत है। हम आज आपके लिए लाए हैं कातिल शायरी इन हिंदी तो दोस्तो आपको यह हमारा Katil Shayari in Hindi पोस्ट केसा लगा वो हमें कमेंट कर के जरूर बताइएगा। धन्यवाद।🙏
रेगीस्थान के तूफान रुका नहीं करते,
समंदर के पानी सुखा नहीं करते
और हम वो है जिसके सर कभी झुका नहीं करते|
कातिल स्टेटस इन हिंदी 2022।
शांको से टूट जाये वो पत्ते नही हे हम ,
इन आंधीयों से केहदो जरा अपनी औकात में रहे ।
आदत हमारी ख़राब नहीं बस
जिंदगी थोड़ी रॉयल जीते है|
हथियारों का शौक वो रखते हैं
जिनकी जान का खतरा हो
हमारी खुद की जान दूसरों के
लिए खतरा बनी हुई है
अनजान चाहे जो भी हो
अब तो खेल बड़ा ही खेलेंगे।
मुझसे उची डाली मिली तो
उसपर जा बठे तुम
मैंने दुनिया बसाया था
और सर पर आ बैठे तुम.
जिस अमूल का तुम दूध पीते हो
हम उसके कच्छे पहनते हैं।
Katil Status Hindi.
यहाँ किसकी मज़ाल है जो छेड़े दिलेर को
गर्दिश में तो कुत्ते भी घेर लेते हैं शेर को
मुझे क्या डराएगा मौत का मंजर
हमने तो जन्म ही कातिलों की बस्ती में लिया है
बदला जितना पुराना होता है
उतना ही खतरनाक होता है।
बहुत मुश्किल है मुझे गिराना दोस्त
मैंने चलना ही ठोकरों से सीखा है
बेमतलब की दुनिया का किस्सा ही खत्म
अब जिस तरह की दुनिया उसी तरह के हम
चाहे दुश्मन कितने मिले इस ज़माने में
चार या चार हजार, सब पर भारी पड़ेगी
ये अपनी सरकार|
जिस जिंदगी को तुम जीना चाहते हो,
वह जिंदगी हमने बर्बाद कर रखी है।
कातिल स्टेटस इन हिंदी।
अपनी औकात में रहना, सीख ले बेटा। वर्ना
जो हमारी आँखों में खटकते हैं
वो श्मशान में भटकते हैं
ये रॉयल स्टेटस का जवाना है.
हम पर ये दुनिया दीवाना है.
हर कोई में वो बात नहीं है.
इस लिए मुझे देख कर.
ये घायल सारा जवाना है.
वो पूछते हैं इतने गम में भी खुश कैसे हो?
मैंने कहा- प्यार साथ दे न दे, यार साथ हैं
Katil Status in Hindi.
नजर झुका के बात कर पगली,
जीतने तेरे पास कपड़े नहीं होंगे,
उतने तो मैं रोज लफड़े करता हूँ।
इतिहास गवाह है- कब्र हो या खबर हो
अपने लोग ही खोदते हैं।
ज़ज़बात पे क़ाबू वो भी मोहब्बत में,
तूफ़ान से कहते हो चुपचाप गुज़र जाओ!!
मोहब्बत परवाह और थोड़ा वक्त,
यही वो दौलत है जो अक्सर हम तुमसे माँगते हैं
क्यों बनूं मैं किसी और के जैसा,
जमाने में जब कोई मुझ सा नहीं,
Due to spem comment we have closed the comment box of our site.
स्पैम कमेंट के कारण हमने अपनी साइट के कमेंट बॉक्स को बंद कर दिया है।