Table of Contents
हेलो दोस्तों आज हम इस पोस्ट में आपके लिए लाए हैं लव स्टेटस इन हिंदी फॉर बॉयफ्रेंड। तो दोस्तों अगर आपको हमारा यह पोस्ट लव स्टेटस इन हिंदी फॉर बॉयफ्रेंड पसंद है तो कमेंट करना ना भूले।
तेरे ख्याल से खुद को छुपा के देखा है,
दिल-ओ-नजर को रुला-रुला के देखा है,
तू नहीं तो कुछ भी नहीं है तेरी कसम,
मैंने कुछ पल तुझे भुला के देखा है।
शायद मेरी नेकियों का कुछ असर अभी बाकी है…
या कि तुम्हारी कोशिशों में कुछ कसर अभी बाकी है…
गर्दिशों में रहकर भी अगर मुकर्रर है मेरा वजूद…
तो मंजिल है तेरी दूर तेरा सफर अभी बाकी है…
लव स्टेटस इन हिंदी फॉर बॉयफ्रेंड.
इस लफ़्ज़े-मोहब्बत का इतना सा फसाना है,
सिमटे तो दिले-आशिक़ फैले तो ज़माना है,
ये इश्क़ नहीं आसाँ इतना तो समझ लीजे,
एक आग का दरिया है और डूब के जाना है।
ऐसा नहीं के तेरे बाद अहल-ए-करम नहीं मिले,
तुझ सा नहीं मिला कोई, लोग तो कम नहीं मिले,
एक तेरी जुदाई के दर्द की बात और है,
जिनको न सह सके ये दिल, ऐसे तो ग़म नहीं मिले।
तुम्हारा ज़र्फ़ है तुम को मोहब्बत भूल जाती है,
हमें तो जिस ने हँस कर भी पुकारा याद रहता है,
मोहब्बत में जो डूबा हो उसे साहिल से क्या लेना,
किसे इस बहर में जा कर किनारा याद रहता है।
मुझको अब तुझ से मोहब्बत नहीं रही,
ऐ ज़िन्दगी तेरी भी मुझे ज़रूरत नहीं रही,
बुझ गये अब उसके इंतज़ार के वो दीये,
कहीं आस-पास भी उस की आहट नहीं रही।
Hindi Love shayari status.
जब कुछ नहीं रहा पास तो…
रख ली तन्हाई संभाल कर मैंने…
ये वो सल्तनत है जिसके बादशाह भी हम…
वजीर भी हम हैं और फकीर भी हम…
होठों पर मोहब्बत के फ़साने नहीं आते,
साहिल पर समंदर के खजाने नहीं आते,
पलकें भी चमक उठती हैं सोते हुए हमारी,
आँखों को अभी ख्वाब छुपाने नहीं आते।
लव स्टेटस इन हिंदी फॉर बॉयफ्रेंड
तेरी दुनिया में जीने से तो बेहतर हैं कि मर जायें,
वही आँसू, वही आहें, वही ग़म है जिधर जायें,
कोई तो ऐसा घर होता जहाँ से प्यार मिल जाता,
वही बेगाने चेहरे हैं कहाँ जायें किधर जायें।
नहीं जो दिल में जगह तो नजर में रहने दो,
मेरी हयात को तुम अपने असर में रहने दो,
मैं अपनी सोच को तेरी गली में छोड़ आया हूँ,
मेरे वजूद को ख़्वाबों के घर में रहने दो।
वो तारों की तरह रात भर चमकते रहे,
हम चाँद से तन्हा सफ़र करते रहे,
वो तो बीते वक़्त थे उन्हें आना न था,
हम यूँ ही सारी रात करवट बदलते रहे।
लव स्टेटस इन हिंदी फोर बॉयफ्रेंड।
ना मैं ख्याल में तेरे ना मैं गुमान में हूँ,
यकीन दिल को नहीं है कि इस जहान में हूँ,
खुदाया रखियेगा दुनिया में सरफ़राज़ मुझे,
मैं पहले इश्क़ के पहले इम्तिहान में हूँ।
बेवजह हम वजह ढूंढ़ते हैं तेरे पास आने को,
ये दिल बेकरार है तुझे धड़कन में बसाने को,
बुझती नहीं है प्यास मेरे इस प्यासे दिल की,
न जाने कब मिलेगा सुकून तेरे इस दीवाने को।
लव स्टेटस इन हिंदी फॉर बॉयफ्रेंड
पहुंच ना सकेंगे तुम तक पैगाम आँखों के…
नजरों ने शर्म का जो पर्दा डाल रखा है…
हया को कितनी हिफाजत से पाल रखा है…
तेरे लिये ही तो हमने खुद को सम्भाल रखा है…
हम आपकी हर चीज़ से प्यार कर लेंगे,
आपकी हर बात पर ऐतबार कर लेंगे,
बस एक बार कह दो कि तुम सिर्फ मेरे हो,
हम ज़िन्दगी भर आपका इंतज़ार कर लेंगे।
वो रात दर्द और सितम की रात होगी…
जिस रात रुखसत उनकी बारात होगी…
उठ जाता हूँ मैं ये सोचकर नींद से अक्सर कि…
एक गैर की बाहों में मेरी सारी कायनात होगी…
बेस्ट हिन्दी लव सायरी फोर बॉयफ्रेंड।
हर तन्हा रात में एक नाम याद आता है,
कभी सुबह कभी शाम याद आता है,
जब सोचते हैं कर लें दोबारा मोहब्बत,
फिर पहली मोहब्बत का अंजाम याद आता है।
तेरे ख्याल से खुद को छुपा के देखा है,
दिल-ओ-नजर को रुला-रुला के देखा है,
तू नहीं तो कुछ भी नहीं है तेरी कसम,
मैंने कुछ पल तुझे भुला के देखा है।
लव स्टेटस इन हिंदी फॉर बॉयफ्रेंड
तुम्हारे नाम को होंठों पर सजाया है मैंने…
तुम्हारी रूह को अपने दिल में बसाया है मैंने…
दुनिया आपको ढूंढते ढूंढते हो जायेगी पागल…
दिल के ऐसे कोने में छुपाया है मैंने…
किसी न किसी को किसी पर एतबार हो जाता है…
एक अजनबी सा चेहरा ही यार हो जाता है…
खूबियों से ही नहीं होती मोहब्बत सदा…
किसी की कमियों से भी कभी प्यार हो जाता है…
हम आपकी हर चीज़ से प्यार कर लेंगे,
आपकी हर बात पर ऐतबार कर लेंगे,
बस एक बार कह दो कि तुम सिर्फ मेरे हो,
हम ज़िन्दगी भर आपका इंतज़ार कर लेंगे।
Due to spem comment we have closed the comment box of our site.
स्पैम कमेंट के कारण हमने अपनी साइट के कमेंट बॉक्स को बंद कर दिया है।