Table of Contents
Motivational Hindi Thoughts : हेलो दोस्तों आज हम इस पोस्ट में Motivational Shayari in Hindi for Success लेकर आए हैं जो की आपको बेहद पसंद आएगी और फ्रेंड अगर आपको हमारा यह पोस्ट Motivational Hindi Thoughts पसंद आए तो कमेंट करके जरूर बताइएगा की आपको यह पोस्ट कैसा लगा।
मेहनत इतनी ख़ामोशी से करो !
कि सफलता शोर मचा दें !!
Motivational Hindi Thoughts.
परछाई से कभी मत डरिये
उसकी उपस्थिति का अर्थ है
की आस पास कहीं रोशनी है
खुद को बदलना सीखो
साल तो हर साल बदलता है
आप हमेशा इतने छोटे बनिये की
हर व्यक्ति आपके साथ बैठ सके,
और आप इतने बड़े बनिये की
आप जब उठे तो कोई बैठा न रहे।
अकड़ तो सभी में होती है,
लेकिन झुकता वही है, जिसको रिश्तों की कद्र होती है।
अभी तो असली उड़ान बाकी है,
परिंदे का इम्तिहान बाकी है,
अभी अभी तो लांघा है समुंदर,
अभी तो पूरा असमान बाकी है।
जो समझे भी और समझाये भी…
दुनिया में उस रिश्ते से प्यारा कोई रिश्ता नही…
परिंदों को मंज़िल मिलेगी यक़ीनन,
ये फैले हुए उनके पंख बोलते हैं,
वो लोग रहते हैं खामोश अक्सर,
जमाने में जिनके हुनर बोलते हैं।
जब तक किसी काम को किया नहीं जाता !
तब तक वह असंभव ही लगता है !!
Shayari in Hindi for Success.
छू ले आसमान ज़मीन की तलाश ना कर
जी ले जिंदगी खुशी की तलाश ना कर
तकदीर बदल जायेगी खुद ही मेरे दोस्त
मुस्कुराना सिख ले वजह की तलाश ना कर
संघर्ष में आदमी अकेला होता है
सफलता में दुनिया उसके साथ होती है
कभी चुपके से मुस्कुराकर देखना
दिल पर लगे पहरे हटा कर देखना
ये जिंदगी तेरी खिलखिला उठेगी
खुद पर कुछ लम्हे लुटाकर देखना
जो हारने से डर गया ना
वो कभी जीत नही सकता
उस नज़र की तरफ मत देखो
जो आपको देखने से इंकार करती हो
दुनिया की भीड़ में उस नज़र को देखो
जो सिर्फ आपका ही इंतज़ार करती हो
जीवन में सही समय कभी नही आता है,
जब आप शुरुआत कर देते हैं वही सही समय होता है।
लोग क्या कहेंगे इसकी चिंता कभी मत करो,
आपको क्या बनना है इस पर विश्वास करो
मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी.
रिश्ते बरकरार रखने की सिर्फ एक ही शर्त है
किसी की कमियां नही अच्छाइयां देखें
ज़िन्दगी बहुत हसीन है,
कभी हंसाती है, तो कभी रुलाती है,
लेकिन जो ज़िन्दगी की भीड़ में खुश रहता है,
ज़िन्दगी उसी के आगे सिर झुकाती है।
पसंद है मुझे उन लोगों से हारना !
जो मेरे हारने की वजह से पहली बार जीते हैं !!
जिंदगी में टेंशन ही टेंशन है,
फिर भी इन लबों पर मुस्कान है,
क्योंकि जीना जब हर हाल में है,
तो मुस्कुराकर जीने में क्या नुकसान है।
Due to spem comment we have closed the comment box of our site.
स्पैम कमेंट के कारण हमने अपनी साइट के कमेंट बॉक्स को बंद कर दिया है।