Top Love shayari in Hindi | टॉप लव शायरी इन हिंदी : हेलो दोस्तों आज हम इस पोस्ट में Top Love shayari in Hindi लेकर आए हैं जो की आपको बेहद पसंद आएगी
Top Love shayari in Hindi आज का यह खास टॉप लव शायरी इन हिंदी मस्ती भरा पोस्ट आपके लिए लाए हैं, जो व्हाट्सएप्प और फेसबुक पर सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा हैं.
तो दोस्तों आपको भी यह हमारा पोस्ट Top Love shayari in Hindi पसंद आया हो तो अपने दोस्तों या अपने प्रेमी के साथ जरूर शेयर करें। और अपना प्यार जताए।
हम आशा करते हैं कि आपको यह हमारा टॉप लव शायरी इन हिंदी पोस्ट बहुत पसंद आएगा।
अगर आपको ऐसे ही और Top Love shayari in Hindi पोस्ट चाहिए तो आप हमें कमेंट कर के जरूर बताइए। Thank you for visit our site.
उदास लम्हों की न कोई याद रखना
तूफान में भी वजूद अपना संभाल रखना
किसी की ज़िंदगी की ख़ुशी हो तुम
बस यही सोच तुम अपना ख्याल रखना।

मेरे वजूद में काश तू उतर जाए
मैं देखूं आइना और तू नजर आये
तू हो सामने और वक्त ठहर जाए
और तुझे देखते हुए जिंदगी गुज़र जाए।
Table of Contents
Top Hindi love shayari.
ये लकीरें ये नसीब ये किस्मत
सब फ़रेब के आईने हैं
हाथों में तेरा हाथ होने से ही
मुकम्मल ज़िन्दगी के मायने हैं।
🌹🌹🌻❤ ❤🌻🌹🌹

चुपके से आकर इस दिल में उतर जाते हो
साँसों में खुशबू बन के बिखर जाते हो
कुछ यूँ चला है आपके प्यार का जादू
सोते-जागते बस तुम ही नजर आते हो।
🌹🌹🌻❤ ❤🌻🌹🌹
फिजा में महकती शाम हो तुम
प्यार का छलकता जाम हो तुम
सीने में छुपाये फिरते हैं तुम्हें
मेरी ज़िन्दगी का दूसरा नाम हो तुम।
🌹🌹🌻❤ ❤🌻🌹🌹
मैने कब तुझसे ज़माने की खुशी माँगी है
एक हल्की-सी मेरे लब पे हँसी माँगी है
सामने तुझको बिठाकर तेरा दीदार करूँ
जी में आता हैं जी भर के तुझे प्यार करूँ।
Top hindi love shayari.
मंजिल भी तुम हो तलाश भी तुम हो
उम्मीद भी तुम हो आस भी तुम हो
इश्क भी तुम हो और जूनूँ भी तुम ही हो
अहसास तुम हो प्यास भी तुम ही हो।
🌹🌹🌻❤ ❤🌻🌹🌹
जिंदगी बन गए हो तुम मेरी
आरजू बन गए हो तुम मेरी
मेरा खुदा माफ़ करे मुझे
बंदगी बन गए हो तुम मेरी।
🌹🌹🌻❤ ❤🌻🌹🌹
चूमना क्या उसे आँखों से लगाना कैसा
फूल जो डाल से गिर जाये तो उठाना कैसा
अपने होंठों की हरारत से जगाओ मुझको
यूँ सदाओं से दम-ए-सुबह जगाना कैसा।
🌹🌹🌻❤ ❤🌻🌹🌹
तेरे नाम से मोहब्बत की है
तेरे एहसास से मोहब्बत की है
तू मेरे पास नहीं फिर भी
तेरी याद से मोहब्बत की है।
टॉप हिन्दी लव शायरी।
धड़कते हुए दिल का करार हो तुम
इन सजी महफिलों की बहार तो तुम
तरसती हुयी निगाहों का इंतज़ार हो तुम
मेरी जिंदगी का पहला प्यार हो तुम।
🌹🌹🌻❤ ❤🌻🌹🌹
मेरे दिल का कहा मानो एक काम कर दो
एक बेनाम सी मोहब्बत मेरे नाम कर दो
मेरे ऊपर एक छोटा सा एहसान कर दो
एक दिन सुबह को मिलो और शाम कर दो।
ये तेरे इश्क का कितना हसीन एहसास है
लगता है जैसे तू हर-पल मेरे साथ है
मोहब्बत तेरी दीवानगी बन चुकी है मेरी
अब जिंदगी की आरज़ू सिर्फ तेरा साथ।
🌹🌹🌻❤ ❤🌻🌹🌹
चुपके से आकर इस दिल में उतर जाते हो
सांसों में मेरी खुशबु बनके बिखर जाते हो
कुछ यूँ चला है तेरे इश्क का जादू
सोते-जागते तुम ही तुम नज़र आते हो।
Top shayari for love.
मेरा हर लम्हा चुराया आपने
आँखों को एक ख्वाब देखाया आपने
हमें ज़िंदगी दी किसी और ने
पर प्यार में जीना सिखाया आपने।
🌹🌹🌻❤ ❤🌻🌹🌹
रिश्ते किसी से कुछ यूँ निभा लो
की उसके दिल के सारे गम चुरा लो
इतना असर छोड़ दो किसी पर अपना
के हर कोई कहे हमें भी अपना बना लो…
🌹🌹🌻❤ ❤🌻🌹🌹
होती नहीं है मोहब्बत सूरत से
मोहब्बत तो दिल से होती है
सूरत उनकी खुद-ब-खुद लगती है प्यारी
कदर जिनकी दिल में होती है..
🌹🌹🌻❤ ❤🌻🌹🌹
मेरा हर लम्हा चुराया आपने
आँखों को एक ख्वाब देखाया आपने
हमें ज़िंदगी दी किसी और ने
पर प्यार में जीना सिखाया आपने।
🌹🌹🌻❤ ❤🌻🌹🌹
जमाना अगर हम से रूठ भी जाये तो
इस बात का हमें गम न कोई होगा
मगर आप जो हमसे खफा हो गए तो
हम पर इस से बड़ा सितम न कोई होगा।
Romantic shayari in Hindi.
- New Hindi love shayari.
- खुशबू की तरह आसपास बिखर जायेंगे – सुकून बनकर दिल में उतर जायेंगे -महसूस करने की कोशिश कीजिये – दूर होकर भी आपके पास नजर आएंगे।
- Hindi love shayari.
- चेहरे पर हंसी छा जाती है – आँखों में सुरूर आ जाता है – जब तुम मुझे अपना कहते हो – मुझे खुद पर गुरुर आ जाता है।
- Best Hindi love shayari 2022.
- हम अपने इख़्तियार की हद से गुजर गए – चाहा तुम्हें तो प्यार की हद से गुजर गए – जागी है अपने दिल में गुलाबों की आरज़ू – जब मौसम-ए-बहार की हद से गुजर गए।
Hindi love shayari for instagram caption
कुछ यूँ तुम मोहब्बत का आगाज़ कर दो
मेरी ज़िन्दगी में प्यार का एहसास भर दो
छुप-छुप के देखा करो दूर से हमें
गुजरो करीब से और नजर-अंदाज़ कर दो।
🌹🌹🌻❤ ❤🌻🌹🌹
जन्म-जन्म जो साथ निभाए
तुम ऐसा बंधन बंध जाओ
मैं बन जाऊं प्यार भरा दिल
तुम दिल की धड़कन बन जाओ।
New Love shayari in Hindi.
इश्क़ है या इबादत…
अब कुछ समझ नहीं आता
एक खूबसूरत ख्याल हो तुम
जो दिल से नहीं जाता।
🌹🌹🌻❤ ❤🌻🌹🌹
दिल में है जो बात होंठों पे आने दे
मुझे जज्बातों की लहरों में खो जाने दे
आदी हो चुका हूँ मैं तेरी निगाहों का
अपनी निगाहों के समंदर में डूब जाने दे।
🌹🌹🌻❤ ❤🌻🌹🌹
अपने प्यारे से दिल में आशियाना बनाने दे
मुझे अपनी ज़ुल्फों के साए में सो जाने दे
साँसों की खुशबू मेरी साँसों में समाने दे
तेरे दिल को मेरे दिल के राज बताने दे।
🌹🌹🌻❤ ❤🌻🌹🌹

दिल की धड़कन और मेरी सदा है तू
मेरी पहली और आखिरी वफ़ा है तू
चाहा है तुझे चाहत से भी बढ़ कर
मेरी चाहत और चाहत की इंतिहा है तू।
🌹🌹🌻❤ ❤🌻🌹🌹
धोखा ना देना कि तुझपे ऐतबार बहुत है
ये दिल तेरी चाहत का तलबगार बहुत है
तेरी सूरत ना दिखे तो दिखाई कुछ नहीं देता
हम क्या करें कि तुझसे हमें प्यार बहुत है।