Table of Contents
Propose Shayari In Hindi : हैलो दोस्तो यह पोस्ट प्रपोज करने की शायरी के बारे मे हे। जो की आपको बेहद प्र्संद आएगा। अगर आपको यह हमारा पोस्ट प्रसंद आए तो कमेंट कर के जरूर बताएगा की आपको यह हमारा पोस्ट Propose Shayari In Hindi केशा लगा। धन्यवाद…..
सांसो मे रहकर तुम हमारी तुम महमान बन गये…
दिल में बसकर हमारी मुस्कान बन गये…
लोग नजदीक आकर हमारे ना बन सके…
और आप दूर रहकर भी हमारी जान बन गये…
उन्होंने मेरे_दिल को आजमा कर देख लिया,
एक धोखा हमनें भी खाकर देख लिया
क्या हुआ अगर हमारा दिल टूट भी गया,
उन्होंने तो अपना #दिल बहला कर देख लिया..!!
Propose Shayari In Hindi.
लोग कहते है कि सिर्फ नफ़रत में दर्द होता है ,
कभी_गौर करो तो प्यार भी रुलाता है ,
झूठे प्यार का दिलासा भी मिलता है जिन्दगी में ,
और कभी कभी “प्यार” का एहसास भी रुलाता है।
कहाँ तक तलाश करोगे?
तुम मुझ जैसा शख्स।
जो तुम्हारा सितम भी सहे और
तुमसे मोहब्बत भी करे।
धड़कते दिल की आवाज तुम हो,
सब से ज्यादा कुछ खास तुम हो,
हर पल_एहसास होता है इतना,
जेसे मेरे ‘दिल’ के पास तुम हो।
कोई आवारा कहता हैं कोई दीवाना कहता हैं
हमें भला यहाँ कौंन समझता हैं
जो जिसे कहना हैं कहने दो तुम उसे न रोको
यहाँ दिल की कैफ़ियत कौंन समझता हैं.
प्रपोज करने की शायरी.
तेरे बिना_गुजारे हुए दिन अब मुझसे ना पूछ,
गहरे जख्म देकर अब दवाओ को ना पूछ
दर्द कितना है ये सिर्फ मेरा दिल बता सकता है,
मेरे दिल का हाल अब “जमाने” से ना पूछ..!!
जो तुम हर बात को दिल से लगा लेते हो…!!
कभी हमें भी लगाओ तो कुछ बात बने…!!!!
लो तुमने भी ये आग़ाज़ कर दिया
धड़कन को दिल का साज़ कर दिया
देकर मेरी ग़ज़ल को अपनी आवाज़
खंडहर सी इमारत को ताज कर दिया.
होने को तो शहर में अपना बगला होता
सबकी आँखो में चुभता दरमियान में होता
लम्हों के टूटने की आवाज़ सुनी हैं मैंने
जो मैं पलके झपक लेता तो आसमान होता
इतना काबिल तो होना ही चाहता हू
जब भी तुम्हारा हाथ थामूं तो
तुम्हें महसूस हो कि हाथ थामा है
पकड़ा नहीं है……
प्रपोज करने की शायरी.
दिल के तड़पने में अदाओं का नशा हैं
वो हाथ में तलवार लिए झूम रहा हैं
घूघट में छुपी हुई हैं मेरे ख़्वाब की ताबीर
उसने मेरा नाम महेंदी से लिख रखा हैं.
बड़ी अल्लहड़ सी लड़की हुआ करती थी वो,
फिर एक दिन मुहोब्बत कर बैठी।
बहुत खोई खोई सी रहने लगी थी वो,
ये कैसी गुस्ताखी वो कर बैठी।
मेरे “दिल” ने जब भी दुआ माँगी है,
तुझे माँगा है तेरी वफ़ा माँगी है,
जिस “मोहब्बत” को देख के दुनिया को रश्क आये,
तेरे प्यार करने की वो अदा माँगी है।
फिर तेरी चर्चा हुई, आँखें हमारी नम हुई…
धड़कने फिर बढ़ गई, साँस फिर बेदम हुई…
चांदनी की रात थी, तारों का पहरा भी था..
इसलिए ही शायद गम की आतिशबाजी कम हुई…
Propose Shayari प्रपोज शायरी.
क्यों मुझे इतना सताया जा रहा है.
जिंदगी क्या मुझे सच में आजमाया जा रहा है
सुना है इस रात के बाद एक सुबह भी होगी
हकीकत है या मुझे को ख्वाब दिखाया जा रहा है.
अब कोई और मसवरा नहीं चाहिए…!!
तेरे सिवा अब दूसरा नहीं चाहिए…!!!!
मेरी कितनी खुशी का तू खयाल करेगी
बता ना इश्क और कितना बवाल करेगी
अब तो ओंठ से मुस्कान छीन ली की
अब क्या इस बेचारे की तू आंख लाल करेगी।
एक सपने की तरह सजा कर रखु
अपने इस दिल में हमेशा छुपा कर रखु
मेरी तक़दीर मेरे साथ नहीं वर्ना
ज़िंदगी भर के लिए उसे अपना बना कर रखु…..
Due to spem comment we have closed the comment box of our site.
स्पैम कमेंट के कारण हमने अपनी साइट के कमेंट बॉक्स को बंद कर दिया है।