Table of Contents
- 1 प्यारी सी गुड नाईट शायरी।
- 2 गुड नाईट शायरी बढ़िया वाली
- 3 दर्द भरी गुड नाईट शायरी
- 4 Pyari si Good Night Shayari
- 5 acchi acchi good night shayari
- 6 Good Night Mast shayari
Pyari si Good Night Shayari : आज का यह खास प्यारी सी गुड नाईट शायरी। मस्ती भरा पोस्ट आपके लिए लाए हैं, जो व्हाट्सएप्प और फेसबुक पर सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा हैं.
तो दोस्तों आपको भी यह हमारा पोस्ट Pyari si Good Night Shayari पसंद आया हो तो अपने दोस्तों या अपने प्रेमी के साथ जरूर शेयर करें। और अपना प्यार जताए।
हम आशा करते हैं कि आपको यह हमारा Pyari si Good Night Shayari पोस्ट बहुत पसंद आएगा।
अगर आपको ऐसे ही और Pyari si Good Night Shayari पोस्ट चाहिए तो आप हमें कमेंट कर के जरूर बताइए। Thank you for visit our site.
-
प्यारी सी गुड नाईट शायरी।
ऐसा लगता है कुछ तो होने जा रहा है,
कोई मीठी ख्वाबों मे खोने जा रहा है,
ऐ चाँद ज़रा धीमी कर दे अपनी रोशनी
मेरा अपना कोई अभी सोने जा रहा है।
कितनी दिल नशी ये रात आई है,
आपकी ही मेरे लवो पे बात आई है,
हमने तो बहुत कोशिश की सोने की,
लेकिन फिर मुझे आपकी याद आई है..!!
-
गुड नाईट शायरी बढ़िया वाली
कोई टूटे तो उसे सजाना सीखो,
कोई रूठे तो उसे मनाना सीखो,
रिश्ते तो मिलते हैं मुकद्दर से,
बस उन्हें खूबसूरती से निभाना सीखो!
कितनी जल्दी से मुलाकात गुजर जाती है,
प्यास बुझती नही बरसात गुजर जाती है,
अपनी यादों से कहो की यूँ ना सताया करे,
नींद आती नही और रात गुजर जाती है!!
-
दर्द भरी गुड नाईट शायरी
आपके प्यारे से चेहरे को देखकर कर कुछ हो गया,
आपकी नशीली आँखों में दिल मेरा खो गया,
आज आप फिर मेरे सपनों में आ जाओगे
यही सोचकर मैं खा पीकर सो गया।
ये रात चाँदनी बनकर आँगन में आये,
ये तारे लोरी गा कर आपको सुनाएं,
आयें आपको इतने प्यारे सपने यार…
कि नींद में भी आप हलके से मुस्कुराएं।
-
Pyari si Good Night Shayari
आज आपकी रात की अच्छी शुरुआत हो
रात भर खूबसूरत सपनो की बरसात हो
जिन्हें आपकी निगाहे हर वक्त ढूंढती रहती हैं
खुदा करे आपसे उनकी सपनो में मुलाकात हो
जैसे चाँद का काम है रात में रौशनी देना
तारों का काम है सारी रात चमकते रहना
दिल का काम है अपनों की याद में धड़कते रहना
हमारा काम है आपकी सलामती की दुआ करते रहना
-
acchi acchi good night shayari
रात वाली चाँदनी की तरह आप भी जगमगाते रहें,
बाग में फूलों की तरह आप भी खिलते रहें,
कभी ना आए आपके ज़िन्दगी में गम
हर रात आपको मीठे मीठे सपने मिलते रहें।
रात किया हुई रौशनी को भूल गए
चन्द किया निकला सूरज को भोल गए
मन कुछ देर हमने Sms नहीं किया आपको
तो किया आपको हम याद करना भोल गए
-
Pyari si Good Night Shayari in hindi.
जिंदगी में आपकी एहमियत बता नही सकते,
दिल में आपकी जगह दिखा नही सकते,
कुछ रिश्ते अनमोल होते हैं,
इससे ज्यादा आपको समझा नहीं सकते..!!
हंसना और हंसाना कोशिश है मेरी,
हर कोई खुश रहे, यह चाहत है मेरी,
भले ही मुझे कोई याद करे या ना करे,
लेकिन हर अपने को याद करना
ये आदत है मेरी।
-
Jabarjast good night shayari
रात सुबह का इंतजार नहीं करती..
खुशबु मौसम का इंतजार नहीं करती.. !
जो भी खुशी मिले उसका आनंद लिया करो.
क्योंकि जिंदगी
वक़्त का इतजार नहीं करती !
दिल की किताब में गुलाब उनके लिए था,
रात की नींद में ख्वाब उनके लिए था,
कितना प्यार करते हो जब जमाने ने हमसे पूछा
मर जाएंगे उनके बिना हम ये जबाब मेरा था।
-
heart touching shayari good night
यादों के सफर में एक पल हमारा हो
फूलों के चमन में एक गुल हमारा हो
खुदा करे जब आप अपनो को याद करें
तो उन अपनो में एक नाम हमारा हो!
दिल की किताब में गुलाब उनका था
रात की नींद में ख्वाब उनका था
कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा
मर जायंगे तुम्हारे बिना ये जबाब उनका था
-
zindagi good night shayari
सोती हुई आंखों को सलाम हमारा
मीठे सुनहरे सपनों को आदाब हमारा
दिल में रहे प्यार का एहसास सदा जिंदा
आज की रात का यही है पैगाम हमारा।
हर सपना कुछ पाने से पूरा नहीं होता
कोई किसी के बिन अधूरा नहीं होता
जो चाँद रौशन करता है रात भर सब को
किसी रात वो भी तो पूरा नहीं होता
-
good night shayari gf bf
बीते हुए अच्छे लम्हों को दिल में सजा लेना,
साथ में गुजारे पल को पलकों में बसा लेना,
अगर फिर भी दिल को ना मिले सुकून तो
मुस्कुरा कर मुझे सपनों में बुला लेना।
चाँद है और चाँदनी वाली रात है,
होती सितारों से आपकी बात है,
इसलिए हमारी हर रात प्यारी होती है
क्योंकि आपकी प्यारी सी याद हमारे साथ है।
-
bf gf good night pic shayari
हर रात मेरा नाम बोल कर सोया करो
खिड़की खोल तकिया मोड़ के सोया करो
हम भी आएंगे तुम्हारे ख्यालों में
इसलिये थोड़ी सी जगह छोड़ के सोया करो
दिल में बसे हो जरा ख्याल रखना,
वक्त मिल जाए तो याद करना,
हमें तो आदत है आपको याद करने की
आपको बुरा लगे तो माफ करना।
-
अच्छा वाला गुड नाईट शायरी
उनकी तरफ से कब इज़हार होगा,
मेरे लिए उनके दिल में कब प्यार होगा,
गुजार रहा हूं हर रात उनकी याद में
कभी तो उन्हें भी मेरा इंतजार होगा।
हमें सुलाने के लिए रात आती है,
हम सो नहीं पाते तो रात और हो जाती है,
हमने पूछा दिल से मुझे नींद क्यों नहीं आती है
दिल ने कहा आज दोस्त को याद कर ले रात तो रोज आती है।
-
Good night shayari dil se
किसने कहा कि आपकी याद नहीं आती
आपको बिना याद किए कोई रात नहीं जाती
वक़्त बदल जाता है आदत नहीं जाती
आप खास हो ये बात हर बार
तो कही नहीं जाती
रात क्या हुई रोशनी को भूल गए,
चाँद क्या निकला सूरज को भूल गए,
माना हमें मैसेज करने में देर हो गई
तो आप हमें Good Night कहना ही भूल गए।
-
Short good night shayari 2 line
मिलने आयेंगे हम आपसे ख्वाबों में
ये ज़रा रौशनी के दिये बुझा दीजिए
अब नहीं होता इंतज़ार आपसे मुलाकात का
ज़रा अपनी आँखों के परदे तो गिरा दीजिए
दिल की किताब में गुलाब उनका था,
रात की नींद में ख्वाब उनका था,
हमने उनसे पूछा हमसे कितना प्यार करते हो,
मर जायेगे तुम्हारे बिना ये जबाब उनका था..!!
-
premika ke liye prem wala good night shayari
कोई-कोई शख्स इतना ख़ास होता है।
नजरों से दूर पर यादों में पास होता है।
कभी-कभी ही आता है मैसेज उनका
पर हर मैसेज से अपनेपन का
एहसास होता है
चाँद ने चांदनी बिखेरी है
तारों ने आसमान को सजाया है,
कहने को तुम्हे शुभ रात्रि,
देखो स्वर्ग से कोई फरिश्ता आया है।
-
khatarnak good night shayari
रात की चांदनी सदा आपको सलामत रखे,
परियों की आवाज आपको सदा आबाद रखे,
पूरे कायनात को खुश रखने वाला वो रब,
हर दिन आपकी खुशी का ख्याल रखे।
ऐ पलक तु बन्द हो जा
ख्बाबों में उसकी सूरत तो नजर आयेगी
इन्तजार तो सुबह दुबारा शुरू होगी
कम से कम रात तो खुशी से कट जायेगी
-
Good Night Mast shayari
रात की चांदनी आपके आंगन को सजाए,
टिम टिम करते तारे आपके कानों में गुनगुनाए,
जब आपको नींद आए तो प्यारे ख्वाब आए,
और नींद में भी आप होले होले मुस्कुराए!
चाँद और सितारों से रात जगमगाने लगी,
फूलों की खुशबू से ये जहां महकने लगी,
सो जाइये अब रात हो गयी है काफ़ी,
निंदिया रानी भी आपको देखने के लिए आने लगी।
-
पति पत्नी गुड नाईट शायरी
तेरी यादें हमें बेकरार करते हैं,
जबसे आपसे मिले तबसे हम प्यार करते हैं,
अब फुर्सत में हमें SMS ज़रूर करना
क्योंकि हर रात तेरे Good Night कहने का हम इंतजार करते हैं।
हम अपनों से खफ़ा हो नहीं सकते
प्यार के रिश्ते बेवफा हो नहीं सकते
तुम हमें भुला कर भले ही सो जाओ
हम तुम्हे याद किये बिना सो नहीं सकते.
Due to spem comment we have closed the comment box of our site.
स्पैम कमेंट के कारण हमने अपनी साइट के कमेंट बॉक्स को बंद कर दिया है।