Sachi Dosti Shayari in Hindi : हेलो दोस्तों आज हम इस पोस्ट में सच्ची दोस्ती शायरी लेकर आए हैं जो की आपको बेहद पसंद आएगी।
हम आशा करते हैं कि आपको यह हमारा सच्ची दोस्ती शायरी इन हिन्दी पोस्ट बहुत पसंद आएगा। अगर आपको ऐसे ही और Dosti Shayari in Hindi पोस्ट चाहिए तो आप हमें कमेंट कर के जरूर बताइए। Thank you for visit our site.
Table of Contents
Sachi Dosti Shayari in Hindi
आसमान से तोड़ कर सितारा दिया है,
आलम-ए-तन्हाई में एक शरारा दिया है,
मेरी किस्मत भी नाज़ करती है मुझपे,
खुदा ने दोस्त ही इतना प्यारा दिया है..

दोस्ती तो एक झोका है हवा का,
दोस्ती एक नाम है वफा का,
औरों के लिए चाहे जो भी हो हमारे लिए तो,
एक तोह्फा है खुदा का.
रिश्तो से बड़ी चाहत क्या होगी,
दोस्ती से बड़ी इबादत क्या होगी,
मिल जाये अगर तुम जैसे दोस्त फिर,
जिंदगी से शिकायत क्या होगी..

सच्ची दोस्ती वो एहसास है जो मिटाये नहीं मिटती,
दोस्ती वो पर्वत है जो झुकता नही,
इसकी कीमत तुम क्या लगाओ गे,
ये तो अनमोल हिरा है जो पैसो में नहीं बिकती..
न जरुरत रखो सितारों की,
न ख़्वाहिश रखो फालतु यारों की,
बस एक दोस्त रखो हमारे जैसा जो,
वाट लगा दे हज़ारो की..

हर मोड़ पर मुकाम नहीं होता,
दिल के रिश्तो का कोई नाम नहीं होता,
चिराग की रौशनी से ढूँढा है आपको,
आप जैसा दोस्त मिलना आसान नहीं होता..
Sachi Dosti Wali Shayari
रिश्तों से बड़ी जरूरत क्या होगी,
दोस्ती से बड़ी इबादत क्या होगी,
जिसे दोस्त मिल जाये तुम जैसा अनमोल,
जिंदगी से और शिकायत क्या होगी..

दोस्त एक ऐसा चोर होता है,
जो आँखों से आँसू, चेहरे से परेशानी,
दिल से मायूसी, जिंदगी से दर्द,
और बस चले तो हाथो की लकीरों से मोत तक चुरा ले..
वक्त,दोस्त और रिश्ते,
वो चीजें है जो हमें मुफ्त मिलती है,
मगर इनकी कीमत का पता तब चलता है,
जब ये कही खो जाती है..

जो दिल के हो करीब उसे रुसवा नहीं करते,
यूँ अपनी दोस्ती का तमाशा नहीं करते,
खामोश रहोगे तो घुटन और बढ़ेगी,
अपनों से कोई बात छुपाया नहीं करते..
Sachi Dosti Per Shayari
शुक्रिया ए दोस्त मेरी जिंदगी में आने के लिए,
हर लम्हों को इतना खूबसूरत बनाने के लिए,
तू है तो हर खुशी पर मेरा नाम लिख गया है,
शुक्रिया मुझे इतना खुश नसीब बनाने के लिए..

तेरी दोस्ती में ज़िन्दगी में तूफान मचाएंगे,
तेरी दोस्ती में दिल के अरमान सजायेंगे,
अगर तेरी दोस्ती ज़िन्दगी भर साथ दे,
तो हम दोस्ती में मौत को भी पीछे छोड़ जायेंगे..
जब दोस्ती सच्ची और मजबूत होती है,
तो उसे जताने की ज़रूरत नही होती है,
चाहे दोस्त कितना भी दूर चला जाये,
उसे पास लाने की ज़रूरत नही होती है..
जब कोई ना दे साथ तो हमे याद कर लेना,
अकेलापन लगे तो हमें याद कर लेना,
जीवन की खुशियाँ बाटने हजार दोस्त रखना पर,
गम बाटने हमें जरुर याद करना..
Dosto Ke Liye Shayari In Hindi
एक जैसे दोस्त सारे नही होते,
कुछ हमारे होकर भी हमारे नहीं होते,
आपसे दोस्ती करने के बाद महसूस हुआ,
कौन कहता है तारे जमीन पर नहीं होते..
जो कोई समझ न सके वो बात है हम,
जो ढल के नई सुबह लाये वो रात हैं हम,
छोड़ देते हैं लोग रिस्ते बनाकर यूँ ही,
जो कभी न छूटे ऐसा साथ हैं हम..
खुशबू की तरह मेरी साँसों में रहना,
लहू बनके मेरी नस-नस में बहना,
दोस्ती होती है रिश्तों का अनमोल गहना,
इसलिए दोस्त को कभी अलविदा न कहना..

याद करते हैं हम यारो की दोस्ती,
यादों से दिल भर जाता है,
कल साथ जिया करते थे मिलकर,
आज मिलने को दिल तरस जाता है..
Sachi Dosti Wali Shayari
हर पल की दोस्ती का इरादा है आपसे,
अपनापन ही कुछ ज्यादा है आपसे,
साथ रहेंगे आपके उम्र भर के लिए,
हमेशा दोस्ती निभाएंगे वादा है आपसे..

दोस्ती एक वो एहसास होता है,
जो अनजाने लोगो को भी पास लाता है,
जो हर पल साथ दे वही दोस्त कहलाता है,
वरना तो अपना साया भी साथ छोड़ जाता है..
ज़िन्दगी नहीं हमे दोस्तों से प्यारी,
दोस्तों के लिए हाजिर है जान हमारी,
आँखों में हमारी आँसू है तो क्या,
खुदा से भी प्यारी है मुस्कान तुम्हारी..

ज़िन्दगी के सारे गम क्यों बाँट लेते हैं दोस्त,
क्यों ज़िन्दगी में साथ देते हैं दोस्त,
रिश्ता तो सिर्फ उनसे दिल का होता है जी,
फिर भी क्यों हमे अपना मान लेते हैं दोस्त..
हर नज़र को एक नज़र की तलाश है,
हर चेहरे में कुछ खास है,
आपसे दोस्ती हम यू ही नहीं कर बैठे,
क्या करें हमारी पसंद हे कुछ खास है..

हमसे दोस्ती निभाते रहना,
हर मोड़ पर आजमाते रहना,
लेकिन दूर कभी मत जाना,
चाहे सारी उम्र भर सताते रहना..
हम जब भी आपकी दुनिया से जायेंगे,
इतनी खुशियाँ और अपनापन दे जायेंगे,
कि जब भी याद करोगे इस पागल दोस्त को,
हँसती आँखों से आँसू निकल आयेंगे..
मिलना बिछड़ना सब किस्मत का खेल है,
कभी नफरत तो कभी दिलों का मेल है,
बिक जाता है हर रिस्ता इस जमाने में,
सिर्फ दोस्ती ही यहाँ नोट फॉर सेल है.
Sachi Dosti Wale Status in Hindi
एक खूबसूरत लम्हा है,
यह सब रिश्तो से अलबेला है,
जिसे मिल जाए वो तन्हाई में खुश है,
जिसे न मिले वो भीड़ में भी अकेला है.
वो याद नहीं करते, हम भुला नहीं सकते,
वो हँसा नहीं सकते, हम रुला नहीं सकते,
दोस्ती इतनी खूबसूरत है हमारी वो बता नहीं सकते,
और हम जता नहीं सकते।
अगर तू बेचे अपनी दोस्ती,
तो पहले खरीदार हम होंगे,
तुझे अपनी कीमत का अंदाज़ा न होगा,
पर तुझे पाकर इस जहां में,
सबसे खुशनसीब हम होंगे..
मुरझाए फूल को खुश्बू देना कोई आपसे सीखे,
रूठे हुए को मनाना कोई आपसे सीखे,
दोस्त बनाना तो हर कोई जानता है,
दोस्ती निभाना कोई आपसे सीखे..
आज भी याद आती है वो स्कूल कॉलेज की दोस्ती,
प्यार का जुनून और प्यारे दोस्तों की दोस्ती,
आज भी याद आते है वो प्यारे लम्हे,
और याद आती है उन प्यारे दोस्तों की दोस्ती..
खुश्बू में भी एहसास होता है,
प्यार का रिश्ता ख़ास होता है,
हर बात जुबां से कहना मुमकिन नही,
इस लिए दोस्ती का दूसरा नाम विश्वास होता है..
शायद हमे ही ज़िन्दगी को जीना नही आता है,
शायद हमे ही दोस्ती को निभाना नही आता,
कुछ लोग हमसे न जाने क्यों खफा रहते हैं,
शायद इसलिये क्योंकि हमे किसी को सताना नही आता..
खुशबू की तरह मेरी साँसों में रहना,
लहू बनके मेरी नस-नस में बहना,
दोस्ती होती है रिश्तों का अनमोल गहना,
इसलिए दोस्त को कभी अलविदा न कहना..
Sache Dost Per Shayari
गीत की जरुरत महफ़िल में होती है,
प्यार की जरुरत हर दिल में होती है,
बिना दोस्त के अधूरी है जिंदगी,
क्योंकि दोस्त की जरुरत हर पल में होती है..

कहीं अंधेरा तो कहीं शाम होगी,
मेरी हर ख़ुशी तेरे नाम होगी,
कभी मांग कर तो देख हमसे ए दोस्त,
होंठो पर हसीं और हथेली पर जान होगी..
हर मोड़ पर मुकाम नहीं होता,
दिल के रिश्तो का कोई नाम नहीं होता,
चिराग की रौशनी से ढूँढा है आपको,
आप जैसा दोस्त मिलना आसान नहीं होता..
दिन बीत जाते है सुहानी यादें बनकर,
बाते रह जाती है कहानी बनकर,
पर दोस्त तो हमेशा दिल के करीब रहते है,
कभी मुस्कान तो कभी, आँखों का पानी बनकर..
आपकी दोस्ती की एक नजर चाहिए,
दिल है बे-घर उसे एक घर चाहिए,
बस युही साथ चलते रहो ‘ऐ दोस्त’,
ये दोस्ती हमे उम्र भर चाहिए..
मेरी दोस्ती के सारे एहसास लेलो,
दिल से प्यार के सारे जज़्बात लेलो,
नहीं छोड़ेंगे साथ तुम्हारा,
चाहे इस दोस्ती के इम्तिहान हजार लेलो..
हर दोस्त से बात करना फितरत है हमारी,
हर दोस्त खुश रहे हसरत है हमारी,
कोई हमें याद करे या ना करे,
लेकिन सबको याद करना आदत है हमारी..
Dosti Wale SMS in Hindi
साथ अगर दोगे तो मुस्कुराएंगे ज़रूर,
प्यार अगर दिल से करोगे तो निभाएंगे ज़रूर,
कितने भी काँटे क्यों ना हों दोस्ती की राहों में,
आवाज़ अगर दिल से दोगे तो आएं..
हम पर विश्वाश करने की कोशिश करना,
हम वेबजह किसी का भी दिल दुखाया नही करते,
कुछ ऐसा था आप में जो हमे बहुत अच्छा लगा,
वरना हम भी यूँ ही किसी को दोस्त बनाया नही करते..
दील से लिखी बात दील को छू जाती है,
ये अक्सर अनकही बात कह जाती है,
कुछ लोग दोस्ती कॆ मायनॆ बदल दॆतॆ है,
और कुछ लोगो कि दोस्ती सॆ दुनिया बदल जाती है..
सुरज कॆ सामने रात नही होती,
सितारो सॆ दिल की बात नही होती,
जिन दोस्तो को हम दिल सॆ चाहतॆ है,
न जानॆ क्यो उनसॆ मुलाकात नही होती..
Video Source : Duniyahaigol
दोस्त को भूलना ग़लत बात है,
उन्ही का तो जिंदगी भर साथ है,
अगर भूल गये तो सिर्फ़ खाली हाथ है,
अगर साथ रहे तो ज़माना कहेगा क्या बात है..